¡Sorpréndeme!

KumKum Bhagya | पूर्वी ने किया नेत्रा का पर्दाफाश, मोनिशा पर भी गिरी गाज | 21 December | Zee TV

2024-12-21 140 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य के आने वाले एपिसोड में बड़ा धमाका होने वाला है। पूर्वी नेत्रा की एक क्लिप सबके सामने दिखाती है, जिसमें नेत्रा यह स्वीकार करती है कि उसने आरवी पर झूठे इल्ज़ाम लगाए थे। जसबीर भी नेत्रा के गहरे राज़ खोलती है और बताती है कि नेत्रा ने अपने प्रेमी साहिल की हत्या की साजिश रची थी। वहीं, मोनिशा के आते ही पूर्वी उसे चेतावनी देती है कि उसकी सच्चाई भी जल्द उजागर होगी। पूर्वी साफ-साफ ऐलान करती है कि अब आरवी और नेत्रा की शादी नहीं होगी। आगे क्या मोनिशा की असलियत भी सबके सामने आएगी?